छत्तीसगढ़बलरामपुर

अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी मंगलोर में शामिल होने के लिए 7 सदस्यीय टीम रवाना,,,कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने दी शुभकामनाएं…

बलरामपुर। भारत स्काउट एवं गाईड अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी मंगलोर कर्नाटक में 15 दिवसीय पूर्वाभ्यास कैंप में शामिल होने हेतु जिले के 6 कैडेट्स तथा 1 प्रभारी आरती कुल 7 कैडेट्स को कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं जिला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व कैडेट्स को कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उत्साहवर्धन कर उनसे परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले 15 दिन आपके जीवन के बेहतरीन क्षण होंगे, जिसमें आपको बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिलेंगी। वहां आप जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, अनुशासन का पालन करते हुुए आप जिले का नाम रोशन करें। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रभारी को निर्देशित किया कि बच्चों को ले जाने एवं लाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा वहां पर बच्चों का ध्यान भी रखने व किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में तत्काल सूचित करने को कहा।
      इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, जिला मुख्य आयुक्त विकास अम्बष्ट, मुख्य आयुक्त अरुण कुमार सोनी, डिओसी जयपाल विश्वकर्मा, डीओसी गाइड श्रीमती सोनिया ओयमा, अरुण कुमार पटेल, अंबेश्वर राम, संयुक्त सचिव श्रीमती शीला सुमन, दिनेश कुमार गुप्ता, डीपी यादव, रामदास पैकरा, मुनेश्वर पैकरा, सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button