कुसमी। ग्राम भुलसीकला के आमादरहा जंगल में एक अज्ञात युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
ग्राम भुलसीकला में 2 जून को एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। घटना के बाद जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देश पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पता तलाश करने एवं अज्ञात युवती की पहचान कर अपराध का अन्वेषण करने हिदायत दिया गया जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा के साथ मौका ए वारदात पर जाकर लगातार चार दिन तक कैम्प करके कई संदीग्ध लोगो से पूछताछ करने पर अज्ञात युवती की पहचान ग्राम भुलसीकला के तैतरटोली की रहने वाली सरस्वती गोड़ पिता रामेश्वर गोड़ उम्र 20 साल का होना पाया गया।पता चलने पर उक्त युवती के परिचीत के लोगो से पूछताछ करने पर एवं युवती एवं संदिग्ध लोगो के कॉल डीटेल को खंघालने पर संदिग्ध प्रदीप यादव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि दिनांक 02.06.2023 को मृतिका सरस्वती गोड ने इसे अचानक फोन करके कहने लगी कि भूलसीकला शासकीय हाई स्कूल में पढाई करने के बाद तुम मुझे भूल गये हो मै तुमसे मिलना चाहती हूँ।फिर मृतिका ने उसी दिन शाम 7.00 बजे प्रदीप यादव को फोन करके गांव के गढ़वा टोली के जंगल मे बुलाकर उससे बात चित करने लगी और कहने लगी की मै स्कूल के समय से ही तुम्हे पसंद करती हूँ तुम्हारे साथ शादी करना चाहती हूँ और अभी मै तुम्हारे साथ घर जाकर तुम्हारे घर में रहूगीं। जब प्रदीप यादव ने उसे कहा की मै तुमसे प्यार मोहब्बत नही करता हूँ और न ही मै तुमसे शादी करुगां और न ही तुम्हे अपने घर ले कर जाउगा कहकर युवक प्रदीप यादव वापस अपने घर जाने लगा। इसके घर के समीप घुकाटोंगरी जंगल के पास मृतिका इसके पीछे-पीछे जबर जस्ती आकर इससे जिद करने लगी कि मै तुमको चाहती हूँ और अब मै तुम्हारे ही घर में रहूगी तब प्रदीप यादव के द्वारा इंकार करने पर जब मृतिका नही मानी तब आग बबुला होकर प्रदीप यादव जंगल मे पड़े पत्थर को उठा कर मृतिका सरस्वती गोड़ के सिर माथा, गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मृतिका लहु लुहान होकर नीचे गिर गयी तब प्रदीप यादव ने पत्थर से उसके चेहरे को कुचल कर उसकी हत्या कर भाग गया, और घटना क्रम के बाद से अपने घर पर ही रहने लगा। पुलिस ने घटना क्रम का खुलाशा करते हुए आरोपी प्रदीप यादव पिता रामबालक उम्र 20 साल साकिन घूझरिया अमरपुर को थाना कुसमी धारा 302, 201 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
लगातार प्रयास करने के पश्चात घटना क्रम के चार दिवस के भीतर इस ब्लाईड मर्डर को डीटेक्ट करने मे कुसमी पुलिस को सफलता मिली है,इस हत्या कांड का पर्दाफाश करने में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीआई सुनील केरकेट्टा, सउनि प्रकाश तिर्की, प्र.आर. दीपक बडा, आर संजय साहू, चंद्ररसाय मूलघर पैकरा सक्रिय थे।एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने बताया कि विगत पच्चीस दिनो के भीतर कुसमी मे पद्रह लाख की चोरी, ग्राम गोविंदपुर मे अनुरंजन केरकेट्टा के हत्याकांड एवं मृतिका सरस्वती गोड़ के हत्या के मामले में कुसमी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त की है।