राजपुर। मनरेगा कर्मचारी महासंघ की दो सुत्रीय माँगो को लेकर किये जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन को लेकर जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने अपना समर्थन दिया है।
जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा दिनांक 04 अप्रैल से अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर किये जा रहे अनिश्चित कालीन आन्दोलन / धरना प्रदर्शन को समर्थन प्रदाय करने की मांग की गई थी। उनकी दो सूत्रीय मांग (1) चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण करना तथा (2) नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे के सम्बन्ध में अपने मांग के विषय में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं से समर्थन पत्र जारी करने तथा सहयोग करने की अपील की गई है।
जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की जायज मांगों का समर्थन करते हुए जन घोषणा पत्र के अनुरूप पूरी करने गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित पहल करने की मांग की है।
गौर तलब है कि छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से बनी है। छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहाँ गोबर खरीदी किया जा रहा है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसका श्रेयः मनरेगाकर्मी जो निचले स्तर पर गाँव गाँव में काम कर रहे हैं उसको जाता है।