बलरामपुर

अमृत महोत्सव के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सेवा से जोड़ने डाकघर के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण


बलरामपुर 04 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग के सहयोग से देश के आम नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवाओं से जोड़ने जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर एवं प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा उपस्थित समस्त डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नालसा एप्प के माध्यम से विधिक सहायता हेतु आवेदन किये जाने, विधिक सहायता आवेदन डाउनलोड करने, नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 के साथ नालसा की स्कीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया एवं जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त डाक विभागों को डाकघर के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है, के बैनर के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पता लिखा हुआ लिफाफा भी वितरित किया गया। उक्त प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यक्रम में जिले के डाकघर के लगभग 80 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किये।

Related Articles

Back to top button