राजपुर। ग्राम पंचायत लाऊ में चल रहे अवैध पत्थर खदान एवं परिवहन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन जा रही है। पत्थर खदानों पर हो रहे ब्लास्टिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग की धूल एवं खदानों में ब्लास्टिंग से उड़ रहे पत्थरों से ग्रामीण भयभीत एवं परेशान हैं।जिसकी शिकायत आए दिन ग्रामीणों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी जाती रही है परंतु अधिकारियों के उदासीन रवैया से कार्यवाही नहीं हो पा रही है।ग्राम पंचायत लाऊ में चल रहे अवैध पत्थर खदानों व परिवहन से बीते शनिवार को गांव का एक आदिवासी युवक परिवहन में लगे वाहन से उड़ रहे धूल के कारण पिकअप वाहन से टकराकर मौत हो गई थी।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने एसडीएम राजपुर चेतन साहू को ज्ञापन सौंपा कार्रवाई की मांग की है।
राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाऊ में कई ऐसे पत्थर खदान हैं जो अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इन पत्थर खदानों व परिवहन में लगे वाहनों के कारण आए दिन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रुपेश यादव ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इन अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदान तथा हाईवा वाहन द्वारा ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि पत्थर खदानों में लगे हाइवा के कारण रोड की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तथा हाईवा के चलने से उड़ने वाले धूल के कारण ग्रामीण परेशान रहते हैं। विगत पाँच दिनों पूर्व ही खराब रोड व उड़ते धूल के कारण ग्राम पंचायत घोरघड़ी में 21 वर्षीय युवक की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने ग्राम पंचायत लाऊ में चल रहे अवैध रूप से क्रेशर खदानों एवं परिवहन में लगे वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रूपेश यादव राजमहल ,संगल राम ,अभय ,देव नारायण ,शिवबालक ,निरंजन एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
देखें वीडियो