बलरामपुर

आंगनबाड़ी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों में भाषा, पठन व गणितीय कौशल ज्ञान के लिए 100 दिवस का कार्यक्रम तैयार

बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग की सकारात्मक पहल

बलरामपुर जिले में कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर पड़े असर को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में भाषा, पठन कौशल व गणितीय कौशल को बेहतर बनाने का कार्यक्रम तैयार किया गया। जिसके तहत् 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल अभियान के माध्यम से आंगनबाड़ी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों में भाषा, पठन व गणितीय कौशल के ज्ञान को देने के लिए 100 दिवस का कार्यक्रम तैयार कर जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत जिला एवं विकासखण्ड में 3 स्तर के लिए 15 भाषा एवं 15 गणित के पी.एल.सी का गठन कर 14 सप्ताह का प्रोग्राम में उल्लेखित संदर्शिका के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधि करायी जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल. महिलांगे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला ए.पी.सी प्रशिक्षण श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता एवं इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री आनन्द कुमार जायसवाल के द्वारा ऑनलाईन वर्चुअल के माध्यम से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कराकर सभी बी.आर.सी./सी.ए.सी. एवं पी.एल.सी. के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए बच्चों तक पहुंचाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। जिससे बच्चों में भाषायी दक्षता व गणितीय दक्षता का विकास होगा। यह 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल अभियान बच्चों के लिए सार्थक व बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

Related Articles

Back to top button