बलरामपुर

आखिर किसने कहा सत्य की हुई जीत, पढ़िए पूरी खबर….

राजपुर
बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के पूर्व विधायक व साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे सिद्धनाथ पैकरा को आज सिविल कोर्ट से काफी राहत मिली है और एक मामले में वह बाइज्जत बरी हो गए हैं

यह था पूरा मामला-

2018 के विधानसभा चुनाव में शंकरगढ़ पुलिस ने भाजपा के प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को लगभग ₹200000 के साथ जब किया था और उनके ऊपर आरोप लगा था कि चुनाव में वह पैसे बांट रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था और लगभग ढाई साल के बाद राजपुर सिविल कोर्ट में आज इस मामले का फैसला हुआ और कोर्ट ने सिद्धनाथ पैकरा को बाइज्जत बरी कर दिया है। फैसला होने के बाद सिद्धनाथ पैकरा काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है।

पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कोर्ट से बाइज्जत बरी होने के बाद सिद्धनाथ पैकरा के समर्थन में भाजपा के कार्यकर्ता फूल मालाओं के साथ कोर्ट परिसर में पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और कोर्ट ने जो फैसला दिया है उससे वह बेहद खुश हैं और सभी को धन्यवाद दे रहे हैं उन्होंने कहा कि आज कोर्ट से जो जीत हुई है इससे आगे कमल जरूर खिलेगा।

Related Articles

Back to top button