छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

आग से मचा हाहाकार,फसल भी जली और घर भी हुआ खाक

न्यूजडेस्क राजपुर-जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवारी में एक खलिहान में रखे सरसों में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने से न सिर्फ खलिहान में रखा सरसों जला बल्कि पूरा घर भी जलकर राख हो गया और उसमें रखे लाखों रुपए के समान नष्ट हो गए हैं।आग की चपेट में 2 मवेशी भी आ गए हैं।

दोपहर में लगी आग-दोपहर के समय में यह आगजनी हुई है,,पीड़ित किसान लालबहादुर के घर के सभी लोग बाजार गए हुए थे तभी पहले आग खलिहान में लगा और उसमें रखा सरसों धू धू कर जलने लगा, खलिहान की आग से ही कच्चे का घर भी उसकी चपेट में आ गया और पूरा घर आग की लपटों से जलने लगा ,घर में रह रही महिलाओं ने तत्काल वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और पुरुषों को फोन पर इसकी जानकारी दी। तत्काल वह लोग घर पहुंचे और मोटर पंप चालू कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया साथ ही दो मवेशी भी इसकी चपेट में आ गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी-आग लगने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार सुरेश राय तत्काल मौके पर पहुंचे और पटवारी को पंचनामा बनाने हेतु निर्देशित कर दिया है।प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है लेकिन आग कैसे लगा इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

पहुंचे विधायक प्रतिनिधि और जेल सनदर्शक- इस आगजनी की जानकारी मिलने के बाद सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और जिला जेल के सनदर्शक मनोज अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का मुआयना किया। दोनों ने ही पीड़ित किसान और उनके परिवार से बातचीत किया और उनके हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button