बलरामपुर। जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जनप्रतिनिधियों के पहल से जिलेवासियों को आने वाले समय मे रेल की बड़ी सौगात मिलने वाली है।जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर श्रीमती प्रभात बेला मरकाम के लगातार प्रयास से जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर अंबिकापुर से बरवाडीह रेल लाइन का सपना अब जल्द पूरा होने वाला है जिसका सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंप अम्बिकापुर बरवाडीह रेल लाइन की माँग की थी।श्रीमती मरकाम ने प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्वनी वैष्णव को दिए ज्ञापन में रेल मंत्री से आग्रह किया था कि अम्बिकापुर से चलकर दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन में स्लीपर और जनरल बोगी की व्यवस्था की जाए।उन्होंने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि अम्बिकापुर से झारखंड ( गढ़वा ) के लिए रेल लाइन का सर्वे हो चुका है ट्रेन लाइन बिछाने हेतु आज पर्यन्त तक कार्य चालू नहीं हुआ है इस पर भी त्वरित कार्यवाही करें ताकि अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से बलरामपुर राजपुर रामानुजगंज शंकरगढ़ कुसुमी चांदो होते हुए गढ़वा झारखंड तक का रेल लाइन में विस्तार हो जिससे कि क्षेत्र की जनता को आने जाने में सहूलियत हो।उन्होंने इस समस्या को त्वरित दूर करने का अनुरोध किया था।जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने आश्वासन दिया जिसके पश्चात अब सर्वे के कार्य की शुरुआत हो चुकी है।
अंबिकापुर से बरियो,राजपुर,बलरामपुर, को जोड़ते हुए गढ़वा झारखंड बरवाडीह से रेल लाइन जोड़ने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जिला कलेक्टर बलरामपुर अम्बिकापुर को चिन्हांकित ग्राम का नक्शा एवं बाजार भाव भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को दिए गए निर्देश के बाद बलरामपुर कलेक्टर ने तहसीलदार को राजपुर, बलरामपुर, डौराकोचली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अंबिकापुर से बरवाडीह 182 कि.मी. तक रेलवे लाइन कार्य के लिए अंतिम स्थल सर्वेक्षण करने का निर्णय लिए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल सुविधा का विस्तार होने से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी क्षेत्र वासी सीधे महानगरों के सम्पर्क में आएंगे और क्षेत्र के विकास में बल मिलेगा।वहीँ क्षेत्र के जनता उनके कार्यो से खुश नजर आ रही है।