राजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले में ऑपरेश ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिससे न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वांरटीयों को पकड़कर न्यायालय में लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो सकें। इसी तारतम्य में थाना राजपुर से टीम गठित कर स्थायी वारंटीयों की धरपकड़ में लगाया गया था। राजपुर थाना अंतर्गत स्थायी वारंटी करम साय पिता गंझाराम जिसके विरूद्ध न्यायालय बिलासपुर से स्थायी वारंट जारी किया गया था जो कई वर्षो से फरार चल रहा था जो धौरपुर एवं राजपुर के बार्डर ग्राम में छुप छुप कर घुम रहा था उक्त स्थायी वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता, प्रधान आरक्षक धोबसाय पैकरा, श्यामलाल भगत, दीपचंद सिंह, आरक्षक रिंकु गुप्ता, प्रवीण मिंज, प्रताप टोप्पो, लखेश्वर पैकरा, रूपेश गुप्ता, आकाश तिवारी, शिवशंकर कुजूर महिला आरक्षक अनुपमा कपूर का सक्रिय योगदान रहा।