छत्तीसगढ़बलरामपुर

इस जिले में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागु,,,साप्ताहिक बाजार में भी अतिआवश्यक वस्तुओं के अलावा सब प्रतिबंध…

बलरामपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID 19) एवं नये वेरिएंट (OMICRON) के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संक्रमण के नियंत्रण हेतु समय – समय जारी निर्देश अनुसार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कार्यालयीन आदेश के अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) एपिडेमिक डिसीसेज एक्ट के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
       उक्त आदेश के अनुक्रम में जिला एवं ब्लाक मुख्यालय क्षेत्रांतर्गत निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसमे जिला एवं ब्लाक मुख्यालय बलरामपुर रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी में नाईट कर्फ्यू रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक लागू रहेगा। सभी व्यावसायिक एवं गैर-व्यावसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है। किन्तु इस दौरान थोक माल / वेयरहाउस / कार्गो / / फल / सब्जी लोडिंग / अन-लोडिंग का कार्य खाद्य सामग्री के थोक परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन की अनुमति रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक रहेगी।जिला एवं ब्लाक मुख्यालय के समस्त साप्ताहिक बाजार में अति आवश्यक वस्तु जैसे सब्जी, फल, दुध, पशु आहार, कृषि उपकरण, मेडिकल दुकान के अतिरिक्त अन्य कोई भी दुकान साप्ताहिक बाजार में संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। कोविड नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक तिहाई उपस्थिति के साथ मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा।
        उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 270 सहपठित एपिडेमिक डिसिज एक्ट 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन कार्यवाही किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button