बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी अतहर अंसारी पिता अहमद अंसारी के द्वारा खुद को एंटी करप्शन विभाग का बड़ा अधिकारी बता कर विजय नगर के ही निवासी इरफान अंसारी को एंटी करप्शन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर दिसम्बर 2020 में ढाई लाख रुपए लिया था। इरफान अंसारी को इसकी भनक तब लगी जब नौकरी नहीं लगी और उसका फोन अतहर नहीं उठाने लगा तब उसे लगा कि मेरे साथ ठगी हुई है।अहतर अंसारी के द्वारा लगातार इरफान को अपने आप को एंटी करप्शन विभाग का बड़ा अधिकारी बताता रहा और उसे अंधेरे में रखा बोला कि मैं आपका पैसा वापस कर दूंगा आप किसी भी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध नहीं ना कराइए।जिसके बाद उसने अहतर अंसारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं करवाया,लेकिन छः माह गुजर जाने के बाद भी जब उसे पैसा वापस नहीं मिला तो उसने रामानुजगंज थाने को इसकी शिकायत दर्ज कराई।
घटना के शिकायत पश्चात अहतर अंसारी लगातार फरार चल रहा था ।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विजयनगर घर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,506 के तहत कार्यवाही की है।