एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में ईद पर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को आपसी सौहाद्र एवं भाई चारे का पढ़ाया गया पाठ,सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना की दी गयी जानकारी…
मनेन्द्रगढ़। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ स्थित स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी के आगामी ईद के त्योहार के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना सभा से किया गया। जिसके तहत विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा ईद के उपलक्ष्य में कविताएं, सामूहिक नृत्य एवं गीत भी प्रस्तुत किए गए। छात्रों को ईद मनाने के कारणों एवं इतिहास से परिचित करवाया गया, ताकि बच्चों में सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना पैदा हो सके ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक पी रविशंकर ने ईद के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए बच्चों द्वारा ईद के उपलक्ष्य में प्रस्तुत की गई गतिविधियों की अत्यंत सराहना की। डायरेक्टर संजीव ताम्रकार ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को धार्मिक मान्यताओं, सभी धर्मों के प्रति आदर की भावना एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्कूल के डायरेक्टर आशीष कक्कड़ ने कहा चाहे ईद हो या दिवाली हमारे भारत की संस्कृति में यह खासियत है कि यहां हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस मे मिलकर हर त्योहार को मनाते हैं। डायरेक्टर प्रशांत अग्रवाल ने बच्चों को ईद के विषय में ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को धार्मिक मान्यताओं, सभी धर्मों के प्रति आदर की भावना एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यही संस्कार एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं में देखने को मिला। स्कूल की अध्यापिका सलेहा एवं फातिमा ने छात्रों को ईद मनाने के कारण की विस्तृत जानकारी देते हुए इस बात की खुशी व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करके उन्होंने बच्चों में जो धार्मिक एकता एवं भाईचारे की भावनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सलवार कुर्ती, लहंगा एवं छात्रों ने पैजामा कुर्ता पहना एवं एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी कार्यक्रम की सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा