एक गांव ऐसा जहां मूलभूत सुविधाओं की है कमी, पहुंचना भी है मुश्किल, संसदीय सचिव 5 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे,,,,
बलरामपुर न्यूज डेस्क– जिले के जनपद पंचायत शंकरगढ के सबसे दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम पंचायत उदरसरई के दमकोड़ा में आज भी पहुंचना काफी मुश्किल है और सिर्फ पैदल ही यहां तक जाने का रास्ता है।सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने 5 किमी पैदल चलकर यहां पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की।
सीधी पहाड़ी के उस पार बसे इस गांव में आदिवासी जनजाति के लोग निवास करते हैं और यहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं,यहाँ न तो सड़क है न पीने का पानी और न ही बिजली,ग्रामीण आज भी ढोढ़ी का पानी पीते हैं,,इसकी जानकारी मिलने के बाद सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पहाड़ी पर 5 किमी का पैदल रास्ता तय कर यहां पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी परेशानी को जाना।संसदीय सचिव ने फारेस्ट के अधिकारियों को यहां तक पहुंच मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों से बात कर यहां मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।