एनएच 343आरागही गांव के समीप चलती ट्रक में आग लग गई आग लगने की जानकारी लगते ही अफरा-तफरी मच गई बलरामपुर से रामानुजगंज की ओर आ रही ट्रक क्रमांक CG 15 DM 5707 शामरी से बॉक्साइट लौड कर झारखंड जा रही थी जैसे ही आरागाही के पास पहुंची ट्रक धू-धू कर जलने लगी आग इतनी तेज थी कि पूरे ट्रक में आग ही आग दिख रही थी वही आग पूरी बॉडी तक पहुंच गई थी
गांव वालों ने तत्काल इसकी जानकारी रामानुजगंज थाने को दी पुलिस सूचना पाते ही हरकत में आई और तत्काल उच्चअधिकारियों को सूचित कर बलरामपुर और रामानुजगंज से फायर बिग्रेड मंगाकर आग पर काबू पाने की कोसिस की काफी देर तक फायर बिग्रेड की टीम मशक्कत करतती रही उनके अथक प्रयास से फायर बिग्रेड वाहन में लगी आग पर काबू पा ली
इस दरमियान रामानुजगंज बलरामपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी जिसे पारी पारी कर वाहनों को निकाला गया जली हुई वाहन सामरी की बताई जा रही है ट्रक मालिक को सूचित कर दिया गया है आग बुझाने और परिवहन सुचारु रुप से चालू करने में नगर सैनिक की फायर बिग्रेड और रामानुजगंज की फायरबिग्रेड की आम भूमिका रही पुलिस विभाग से हाकिम खान कबिंद्र राय विनोद यादव ने अहम भूमिका निभाई