एमसीबी पुलिस ने चलित थाना का किया आयोजन,पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के पर हुआ आयोजन,मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने घुटरा के बाजार में ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी…
मनेन्द्रगढ़। पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर. कोशिमा के निर्देश पर आज थाना मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम घुटरा के बाजार में चलित थाना का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम के सरपंच पंच के अलावा विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ग्रामीणों को विभिन जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच ,पटेल ,कोटवार के कानूनी कर्तव्य क्या हैं, अपराध से संबंधित सूचना देने के साथ ग्रामीणों को सरल विधिक ज्ञान की जानकारी दी गयी।
उक्त चलित थाना आयोजन में मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित गांव के ग्रामीणों ने कानून की बारिकियों को समझाया साथ ही महिला के अधिकार, अपराध रोकथाम संबधी जानकारियां, यातायात का उल्लधंन करने से होनी वाली हानियों,माल वाहन ट्रेक्टर में सवारी न बैठाने,दुपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग न करने, सायबर अपराधोें से बचने के तरीके बताये गये ।
वहीं आमजन को शराब सेवन से परिवार/समाज को होने वाली हानियों बताया कर समझाया गया, पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नही चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नही करने व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिए गए। बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों से पुछताछ करने व गांव में आने से मना करने कहा गया। नाबालिक बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में देने कहा गया। सामाजिक बुराई अपराध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों से मुक्त ग्राम बनाने हेतु कोतवाली प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। वृद्वजनों के लिए सिनियर सिटीजन एक्ट, घरेलु हिंसा, बाल अपराध आदि कि विस्तृत जानकारी दी गई।