छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

एमसीबी प्रेस क्लब के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित,सैकड़ों हितग्राहियों को आयोजन से मिला लाभ,कलेक्टर पी.एस.ध्रुव व ग्रामीणों ने आयोजन को सराहा, कई वर्षों से दर्द से परेशान वृद्ध ग्रामीण का वैक्यूम पद्धति से मौके पर हुआ इलाज…

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले भरतपुर सोनहत विधानसभा अंतर्गत सरभोका के आश्रित ग्राम नावाडीह में एमसीबी प्रेस क्लब व जिला प्रशासन की सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,चलित थाना एवं नेकी की दीवार के साथ अन्य आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य रूप से एमसीबी जिले के कलेक्टर पी.एस. ध्रुव, मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉक्टर विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम,सीएमएचओ डॉक्टर सुरेश तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया,एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दावा वितरण किया गया. वहीं गंभीर बीमारी से ग्रषित लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में आकर इलाज कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से चलित थाना का आयोजन किया गया. जिसमें घरेलू विवाद का निराकरण करते हुवे आपस में मिल-जुल कर रहने एवं छोटी-छोटी विवादों से बचने की सलाह दी गयी. साथ ही ग्रामीणों को सायबर अपराध संबंधित अपराध जैसे कृत्यों से बचने की सलाह और उपाय बताए गए।

वहीं साईं दरबार समिति मनेन्द्रगढ़ के सदस्यों द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कपड़े दिए गए । जिसे ग्रामीणों ने काफी सराहा. लोगों ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारे गांव में पहली बार आयोजित हो रहा है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होना चाहिये. जिससे जरूरतमंदों को निःशुल्क सुविधा मिल सके।

इस आयोजन के बाद एमसीबी प्रेस क्लब के सदस्यों,जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारियों सहित गांव के सभी निवासरत पंडो,बैगा,कोडाकू जनजाति सभी वर्ग के लोगों के साथ पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण किया ।

इस अवसर पर सीएसपी चिरमिरी पी.पी. सिंह, चिरमिरी थाना प्रभारी सुनील सिंह, बीपीएम सुलेमान खान,जनपद सदस्य आरती सिंह,सरपंच उपेंद्र सिंह, के साथ ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे एमसीबी प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button