कुसमी। थाना कुसमी में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के अगुवाई में अपनी पुलिस संवेदनशील पुलिस के तहत शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में ग्राम करकली, सेमरा, गोविन्दपुर, इदरीकला, कंजिया, कुसमी, जवाहरनगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र के कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गई। उक्त गणमान्य लोगो से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के संबंध में सुझाव लिया गया, तथा उन लोगो से भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने हेतु अपील किया गया। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मीटिंग में उपस्थित आये, ईसाई समुदाय के सदस्यों को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दी गई।
एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर द्वारा सामरी धान खरीदी केन्द्र जाकर वहां उपस्थित एसडीएम कुसमी अजय किशोर लकड़ा को क्रिसमस के उपलक्ष्य पर गिफ्ट देकर बधाई दी गई, साथ ही साथ धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित कर्मचारियों को भी मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एव निरीक्षक प्रकाश राठौर द्वारा थाना प्रभारी सामरी निरीक्षक रुपेश कुन्तल एक्का अनुभाग में पदस्थ स्टाफ दीपक बड़ा, सुनित कुजूर, अनिल चन्द्र एक्का सहित अन्य स्टाफ को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गिफ्ट और मिठाई देकर शुभकामनाएं दी। क्रिसमस त्यौहार के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करने का दिशा-निर्देश दिया गया।