राजपुर। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश कुमार चौधरी के द्वारा कुसमी अनुविभाग के सभी थाना चौकी प्रभारी का अपराध समीक्षा बैठक शंकरगढ़ में लिया गया। बैठक में थाना कुसमी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर, करौधा थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह धुर्वे, राजपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, शंकरगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, चौकी बरियों प्रभारी उप निरीक्षक रजनीश सिंह उपस्थित थे। सभी थाना व चौकी में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का समीक्षा किया गया तथा सभी लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का शिघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया,साथ ही सभी थाना व चौकी के जप्ती माल रजिस्टर का सत्यापन किया गया।सभी थाना व चौकी प्रभारियों को महिला अपराध एवं अनुसूचित जाति / जन जाति के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर विवेचना कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना / चौकी क्षेत्र के जनता से मधुर व्यवहार रखने, फरियादियों के साथ संयमित व्यवहार करने तथा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में लगातार जन चौपाल लगाकर जनता की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चत करने की हिदायत दिया गया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार गस्त करने निर्देशित किया गया एवं बाहर से आने वाले मुसाफिरों / संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करने की हिदायत दिया गया ताकि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में रोक लगाया जा सके। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को शाम 04:00 बजे से लगातार भीडभाड वाले स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग करने की हिदायत दिया गया।
Related Articles
कार्टून फ़ेस्टिवल : बंगलोर में लगी केरिकेचर प्रदर्शनी में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दिया गया स्थान
January 2, 2022
धान खरीदी केंद्र में किसानों से अवैध वसूली धान खरीदी क्लोजिंग के बावजूद भी हजारों क्विंटल रजिस्टर में दर्ज..!!
January 20, 2024
Check Also
Close