बलरामपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन बलरामपुर के औषधि निरीक्षक श्री विरेन्द्र कुमार भगत द्वारा विकासखंड बलरामपुर की दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में संचालित दवा दुकानों को बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर संबंधित दुकानों को औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बलरामपुर के द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।