कलेक्टर विजय दयाराम के सूखे की स्थिति का आकलन करने पहुंचे किसानों से की अन्य फसल लेने की चर्चा
.बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. आज रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के दौरे पर है..जहाँ वे सूखे की स्थिति का आकलन कर रहे है..इसके साथ ही कलेक्टर ग्राम बाहरचुरा में ग्रामीणों के साथ धान के अलावा अन्य फसल लेने पर चर्चा करते दिखे!..
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अल्प वर्षा के चलते सूखा ग्रस्त क्षेत्रो में सूखे का जायजा लेने खुद खेतो पर पहुँचे थे..कलेक्टर ने किसानों से परम्परागत सिंचाई के साधनों समेत धान के अलावा अन्य फसल लेने के सम्बंध में चर्चा की..वही इससे पहले ही कलेक्टर ने कृषि,उद्यान,पंचायत और राजस्व विभाग की ज्वाइंट टीम गठन किया है..जिससे सूखे की स्थिति का नजरी आंकलन किया जा रहा है..बता दे कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आधा सावन बीतने के बावजूद जिले में अल्प वर्षा हुई है..जिले में खरीफ सीजन में धान पैदावर बहुतायात मात्रा में की जाती है..लेकिन अल्प वर्षा के चलते खेतो में दरार पड़ गया है!..