अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। एसडीओपी मनोज तिर्की का तबादला बालोद जिले के दल्ली राजहरा में हो जाने के कारण कुसमी अनुभाग के पुलिस परिवार अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मंगलवार की देर शाम कुसमी थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ नगर वासियो की उपस्थिति रही।
समारोह में उपस्थित सभी ने एसडीओपी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एसडीओपी के कार्यकाल में उनके साथ बिताए गए समय को साझा कर भावुक भी हुवे।इस अवसर पर कुसमी एसडीएम आरएस लाल ने कहा कि कहने के लिए विदाई समारोह हैं. लेकिन यह काफी कष्ट वाला समय होता हैं ऐसे समय मे कई बाते कहना होता हैं जिसे बोल नही पाते हैं। मनोज तिर्की ऐसे पुलिस अधिकारी रहें जो आधे रात को भी जरूरत पड़ने पर सक्रिय रहते थें।इनके जैसा कार्य और स्वभाव विरलय लोगो मे होता हैं। कुछ व्यक्ति से पद सम्मानित होते हैं लेकिन इनके कारण इनके पद का सम्मान बढ़ा है।
जनपद अध्यक्ष हुमन्त सिंह ने कहा कि कुसमी का स्वभाग्य रहा कि इनके जैसे अधिकारी यहाँ कार्य किए ये हमेशा सभी से सहज ढंग से मिल कर समस्या का समाधान करते रहे. हम कामना करते हैं कि जहाँ भी रहे इनका सरल स्वभाव के तहत कार्य करने का सिलसिला जारी रहे।
तहसीलदार उमा सिंह ने कहा कि इनके साथ कार्य करने का अनुभव शानदार रहा हैं और सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ अच्छे तालमेल के साथ इन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने में मदद किए और हमेशा हौसला बढ़ाते रहे हैं।
सीआरपीएफ 62 के सहायक कमांडेंट प्रशांत सिंह ने कहा कि इनका हमेशा सकारात्मक सहयोग रहा हैं. हम दो अलग-अलग विभाग से है लेकिन इन्होंने हमेशा काम को उलझाने के बजाए सुलझाने की कोशिश किए हैं।सामरी थाना प्रभारी रूपेश कुंतल एक्का कहा मुझे कहने में कोई संकोच नही की इनका काम करने में तालमेल अच्छा रहा कुसमी अनुभाग में काफी समय सर्विस का समय देकर यहाँ से एक अलग छाप छोड़ कर जा रहे हैं इनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धी है की यहाँ बेदाग नौकरी करके जा रहे हैं अपनी सजगता सरलता एवं मेहनत से अच्छी जगह जा रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि अगला प्रमोशन लेकर पुनः इसी जिले में आए।राजपुर थाना प्रभारी अखलेश सिंह ने कहा मनोज तिर्की सर हमेशा टाइम के पक्के रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाने में हमेशा सक्रिय रहें. इनकी कार्य शैली की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।
शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि इनका व्यक्तित्व सभी के लिए एक समान रहा है पद की प्रतिष्ठा पद से जुड़ी होती है लेकिन व्यक्तिव की पहचान व्यक्ति से होती हैं इनका व्यक्तित्व बहुत बहुत ही अच्छा रहा है। डीपाडीह चौकी प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने भी इनके साथ किए गए कार्यो को याद कर विचारों को साझा किया।वहीँ नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ,कुसमी थाना प्रकाश राठौर व्याख्याता मुकेश यादव ने भी अपनी अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की।
विदाई की घड़ी में एसडीओपी मनोज तिर्की ने सभी की बाते सुनकर एवं लोगो से मिले सम्मान से अभिभूत व भावुक होकर कहे कि मुझे आज यहां खड़ा होकर ऐसा लग रहा है कि अभी-अभी यहाँ आया हूँ,चार वर्ष कार्यकाल के कैसे गुजर गए पता नहीं चला।आज महसूस कर रहा हूं की यहाँ के लोगो से प्रेम सम्बन्ध बन गया हैं। सर्विस में रेंक अपने जगह में होता है सभी से भाई की तरह बर्ताव किया,किसी भी मातहत कर्मचारियों को छुट्टी की आवश्यकता होती थी उसे मैं कॉफी विचार कर पहल करता था।यहाँ जनता के किसी समस्या में भी मै खुद को उस जगह में रख कर सोचता था कि मेरे साथ ऐसा समस्या होता तो मेरी अपेक्षा कैसी रहता यही सोच कर काम करता रहा। लोग जैसे-जैसे मिलते गए रिश्ता सम्बन्ध बनते गए।आगे उन्होंने कहा कानून व्यवस्था के लिए कड़क स्वभाव बनाना जरूरी नहीं कुछ काम प्रेम से भी हो सकता हैं सभी लोगों से कुछ न कुछ सीखा काम करने का अनुभव बताऊँ तो सामरी क्षेत्र से लेकर शंकरगढ़ तक कार्य क्षेत्र रहा चुनचुना पुंदाग तक जाकर वहां के लोगो से मिला तो वहाँ के लोग भी चाहते हैं कि पुलिस यहाँ तक आए और कानून व्यस्था के तहत हर कार्य हो अभी तक का अनुभव अच्छा रहा।
कार्यक्रम में नगर वासियो,जनप्रतिनिधियों, पत्रकार सहित सभी ने उपहार एवं स्मृति चिन्ह व श्रीफ़ल साल प्रदान कर विदाई रश्म को पूरी की गई।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक पांडेय ने किया। इस दौरान सोशल मीडिया प्रभारी राशिद आलम, अशोक सोनी, एसआई कोमल तिग्गा, एएसआई रमेश टोप्पो, बसंत एक्का, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र धुर्व, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, आरक्षक धीरेंद्र चंदेल, जमुना बड़ा सहित नगरवासी उपस्थित थें।