न्यूजडेस्क कुसमी– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी कृष्ण कुंज योजना की शुरुआत आज से हुई“वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, अपने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उन्हें विशिष्ट पहचान देने के लिए इसका नाम ‘कृष्ण-कुंज’ रखा गया है। बलरामपुर जिले के कुसमी में आज इसकी शुरुआत तो हुई लेकिन विवादों ने इसे घेर लिया है।
अधिकारी कर रहे हैं मनमानी-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों द्धारा माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना “कृष्ण कुंज” की धज्जियां उड़ा रहे है।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप राज्य शासन ने सभी नगरीय निकाय में “कृष्ण कुंज” निर्माण का निर्देश दिया था परन्तु राज्य शासन एवम जिला प्रशासन को गलत जानकारी देते हुए नगर पंचायत कुसमी के सी एम ओ नारायण साहू ,प्रभारी रेंजर काली राम एवम हिंडालको के जी एम विजय चौहान ने मिलकर शासन के निर्देश के विपरीत नगर पंचायत कुसमी में “कृष्ण कुंज” का निर्माण ना करते हुए ग्राम पंचायत सेमरा में इसका निर्माण कराया जा रहा है।शासन के निर्देशानुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तक “कृष्ण कुंज” का निर्माण पूर्ण कर आज वृक्षारोपण कर लोकार्पण किया जाना था परन्तु दर्जन भर अधिकारी कर्मचारी और चंद लोगों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कराया गया।
किसी को नही दी जानकारी-जिस पंचायत में यह कार्यक्रम हुवा वहा के सरपंच,वार्ड पंच,एवम सचिव तक को कोई जानकारी नहीं दी गई और तो और प्रेस,मीडिया के साथियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई ताकि इनकी गलतियों का पर्दाफाश न हो जाए। कुसमी ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि इस तरह अधिकारियों ने राज्य शासन के आदेश की अवहेलना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्कांक्षी योजना की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री एवम नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया,स्थानीय विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महराज से वे इसकी शिकायत करेंगे।