बलरामपुररामानुजगंज

कैसे मिटेगा कुपोषण जब नोनिहाल बच्चों के मुंह से छीगे निवाला

प्रदेश सरकार कुपोषण दूर करने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा रही है लेकिन धरातल पर इसका परिणाम कुछ और दिखाई दे रहा है जी हाँ नोनिहाल बच्चों , गर्भवती माताओं ,किशोरी बालिकाओं को दिया जाने वाला रेडी टू ईट का पाउडर अवैध तरिके से खपाने की तैयारी हो रही थी जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है बहरहाल देखना होगा कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार पर कैसी कार्यवाही किया जाएगा ।

पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत जतरो में अवैध रूप से भंडारित 160 बोरी रेडी टू ईट को ग्रामीणों ने पकड़ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को सुपुर्द किया है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रेडी टू ईट सुपुर्द करते हुए उन्होंने बताया कि देर रात्रि इसका भंडारण किया गया था। भंडारण के बाद पैकेट को फाड़ कर बड़ी-बड़ी बोरी में भरने का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कहां से आया इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है लेकिन जिस तरीके से छोटे छोटे पैकेट को फाड़कर बड़े बोरी में भरने का जो कार्य चल रहा था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शिशु आहार को अन्य जगह पर बेचने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि मामले में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी जेआर प्रधान ने अवैध रूप से भंडारित रेडी टू ईट को जप्त करते हुए बीज निगम को कार्यवाही हेतु पंचनामा रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। वह इस मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button