छत्तीसगढ़बलरामपुर

कोयला चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,,,पत्रकारिता के आड़ में कर रहा था अवैध कारोबार…

राजपुर। पुलिस ने अवैध कोयले की तस्करी के मामले में एक कथित पत्रकार एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
     पुलिस ने बताया कि दिनांक 07 मई को पुलिस गश्ती की टीम पेट्रोलिंग गश्त पर निकली थी तभी पुलिस को  मुखबीर से सूचना प्मिली कि ग्राम नरसिंहपुर की ओर से एक पिकअप में अवैध कोयला लोड कर परिवहन करने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने ग्राम परसागुड़ी में रात करीब 12 से 1 बजे के मध्य एक पिकअप वाहन नरसिंहपुर की ओर से आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु पिकअप चालक पुलिस वालों को चकमा देकर लापरवाही से पिकअप को लेकर भाग निकला। पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया परन्तु पिकअप चालक काफी तेजी से पिकअप लेकर भाग रहा था और पुलिस के वाहन को भी ठोकर मारने का प्रयास किया।

जिसके बाद राजपुर पुलिस बरियों चौकी पुलिस की मदद से घेराबंदी कर बड़ी मुशकिल से पिकअप को ग्राम चरगढ़ के पास आई.टी.आई. भवन के पास पकड़ा। बिना नम्बर पिकअप में 02 लोग बैठे थे। उनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी कुदर, थाना धौरपुर एवं विकास यादव पिता रामआशीष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी नरसिंहपुर (यादवपारा) थाना राजपुर का होना बताये। दोनों से जब पिकअप वाहन में लोड लगभग 02 टन कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई तो उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। चोरी का कोयला होने के अंदेशे पर आरोपियों को कोयला लोड पिकअप सहित थाना लाया गया।जिसके बाद मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनके मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) / 379 तहत् कार्यवाही करते हुए सचिन यादव पिता राजकुमार यादव, उम्र 22 वर्ष,निवासी कुदर, थाना धौरपुर एवं विकास यादव पिता रामआशीष यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी नरसिंहपुर (यादवपारा), थाना राजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।कोयले के तस्करी में संलिप्त एक आरोपी विकास यादव राजपुर विकासखंड में विकास पथ नाम से वेब पोर्टल समाचार संस्थान की शुरुआत 04 मई को की थी। संस्थान के प्रमुख नरसिंहपुर निवासी विकास यादव पत्रकारिता के आड़ में अवैध तरीके से पैसा कमाने के उद्देश्य से पेशे का गलत उपयोग कर रहा था।


      इस कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि अरविंद प्रसाद, प्रभात सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक विजय सिंह, नरेन्द्र कश्यप, आकाश तिवारी, पवन सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button