कोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया जिले का पहला नेत्रदान हुआ मनेंद्रगढ़ के लेदरी में

शराफत अंसारी कोरिया। सामाजिक सहिष्णुता और मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के व्यापारियों ने विगत वर्षों में जिले का पहला नेत्रदान कर पुनः एक कीर्तिमान कायम किया है मनेंद्रगढ़ के पास लेदरी निवासी श्री विजय राज जी सेठिया का 25 जनवरी को हृदयघात से स्वर्गवास हो गया था..

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तेरापंथ महासभा के छत्तीसगढ़ में प्रभारी पंकज जैन, तेरापंथ युवक परिषद रायपुर के नवीन दुग्गल,जैन श्वेतांबर संघ मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष गौतम चंद सोनावत एवं तेरापंथ सभा मनेंद्रगढ़ के पूर्व सचिव हनुमान जी सुराणा ने परिवार जनों को नेत्रदान के लिए प्रेरणा देकर तैयार किया।

स्वर्गवास के पश्चात एक निश्चित समय सीमा में संपन्न होने वाले नेत्रदान के लिए इन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि हमारे आस पास कोई आई बैंक भी नहीं था।
फिर भी इन्होंने सभी चुनौतियों को पार कर 4:30 घंटे के निरंतर प्रयास से एवं एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर श्रीमती जयश्री जी मनेंद्रगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री कौशल अरोड़ा जी ,डॉक्टर सेंगर जी बैकुंठपुर मेडिकल टीम के गौतम जी, पैकरा मैडम, दीवान जी, खातून मैडम के सहयोग से निश्चित समय सीमा में बैकुंठपुर से टीम को बुलवाकर नेत्रदान करवाया।

दिवंगत सेठिया जी की आंखों से अब कोई दूसरा जरूरतमंद दुनिया को देख सकेगा।
क्षेत्र के सभी आम जनों, व्यापारियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए सेठिया परिवार को साधुवाद दिया एवं दिवंगत विजय राज जी सेठिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button