राजपुर। विकास खंड के क्षेत्र क्रमांक 13 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता लालसाय मिंज के द्वारा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में जनता की मांग पर स्वयं के मद से कई विकास कार्य किए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य ने निर्वाचन से पूर्व क्षेत्र के ग्रामीणों से किए वादे को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के कारण कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया था जिससे विकास की गति रुक सी गई थी।
1 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता लालसाय मिंज क्षेत्र क्रमांक 13 के द्वारा ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा में 1 लाख 90 हजार की लागत से सेड व चबूतरा निर्माण, ग्राम पंचायत अमदरी में 4 लाख 20 हजार की लागत से स्ट्रीट लाइट और ग्राम पंचायत पतरापारा में भी 4 लाख 20 हजार की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूर्ण होने उपरांत जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी व समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
इस दौरान बलरामपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अनीता लालसाय मिंज, पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल मिंज, सुरेश सोनी, जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, जनपद सदस्य नीरज तिवारी, आनंद मसीह, बुढाबगीचा सरपंच ललन राम, उपसरपंच दीपेश गर्ग , पतरापारा सरपंच श्रीमती कुंती, उपसरपंच ननहर साय,अमदारी सरपंच जगमुनिया, उपसरपंच कलेश्वरी यादव, जगत, नागेश, रामविलास, राम प्रसाद, सुखराम, गंगाधर, चंदन, सुरेंद्र, प्रेमसाय, कमलेश्वर यादव, सोहन राम, दूधेश्वर यादव, सुरेश, बाल साय, गोवर्धन,जयराम, सुखन ,बालम, नागेश्वर, उमेश, व काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।