बलरामपुररामानुजगंजरायपुर

खनिज विभाग के दफ्तर पर ED की दबिश से हड़कंप, अधिकारी को हिरासत में लिया

ईडी ने 10बजे सेरात्रि12 बजे तक लगभग 14 घंटे तक अधिकारियों से पूछताछ की और दस्तावेजों की भी जांच की. इससे पहले ईडी की टीम ने रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में छापा मारा था.

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीम ने पिछले एक महीने से डेरा जमाया हुआ है. इस दौरान केंद्र सरकार की दोनों ही एजेंसियां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.

वहीं दूसरी ओर एक आईएएस समेत 3 कोयला कारोबारी ईडी की हिरासत में हैं. इसी क्रम में सोमवार को ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज विभाग में दबिश दी.

अवधेश बारीक के हाथो मे फाईल

इस दौरान ईडी की टीम ने बलरामपुर के प्रभारी खनिज अधिकारी अवधेश बारीक से लगभग 14 घंटे तक पूछताछ की. टीम ने खनिज कार्यालय में दस्तावेजों की भी जांच की और जांच के बाद सोमवार रात लगभग 12 बजे ईडी की टीम सहायक खनिज अधिकारी के साथ बलरामपुर के दस्तावेजों के फाइलको अपने साथ लेकर चली गई जो तस्वीरों में मे दिख रहा है। आप को बता दें कि, सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक इससे पहले रायगढ़ जिले में पदस्थ रहे है. पहले ही ED की टीम बारीक के कई ठिकानों समेत रायगढ़ खनिज विभाग के दफ्तर में आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अवधेश बारीक को नोटिस जारी कर तलब किया था.

अवधेश बारीक

    धमतरी खनिज विभाग के दफ्तर में भी दी दबिश

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बलरामपुर के अलावा धमतरी जिले के कलेक्टोरेट ऑफिस में संचालित खनिज विभाग के दफ्तर में भी दबिश दी. ईडी की 5 सदस्यीय टीम यहां पहुंची जिन्होंने खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से कई घंटों तक पूछताछ की. इसके पहले बजरंग पैकरा के यहां आईटी ने भी दबिश दी थी. ऐसे में इस केस को भी उससे जोड़ कर देख रहे हैं लोग ।

      छत्तीसगढ़ में ED लगातार कर रही छापेमारी

बता दें कि, इससे पहले ईडी की टीम ने रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में छापा मारा था. इन प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी देर रात पहुंचे और सुबह 5 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारियों ने 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की. जिन जगहों पर छापा मारा गया था, उनमें कारोबारी और CA के घर व दफ्तर शामिल थे.

Related Articles

Back to top button