छत्तीसगढ़बलरामपुर

खबर प्रकाशन के बाद भी नगरीय प्रशासन की लापरवाही,नगर पंचायत के सामने क्षतिग्रस्त पेड़ हुआ धराशायी,,,पेड़ के चपेट में आए युवक बाल बाल बचा….

राजपुर। नगरीय प्रशासन की लापरवाही से नगर पंचायत के सामने क्षतिग्रस्त पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। नगर के महुआ पारा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में ट्रेलर द्वारा क्षतिग्रस्त किया हुआ यह पेड़ शनिवार दोपहर को धराशाई हो गया।गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी मुख्य सड़क पर गिरी यह पेड़ के चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया।पेड़ गिरने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग हरकत में आया और पेड़ को जेसीबी की सहायता से सड़क के किनारे किया।
    महुआपारा में नगर पंचायत कार्यालय के सामने विगत दिनों एक ट्रेलर द्वारा पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे पेड़ जड़ से उखड़ कर झुक कर तार के सहारे अटकी हुई थी। क्षतिग्रस्त हुए पेड़ की खबर वेब पोर्टल Khabr30.in में हादसों के इंतज़ार में प्रशासन,,,सूखे और क्षतिग्रस्त पेड़ दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण… शीर्षक में रूप में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी एवं स्थानीयों ने भी इसकी सूचना नगरी प्रशासन विभाग को दी थी परंतु नगरीय प्रशासन विभाग आंख बंद कर किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार करती रही। शनिवार को यह पेड़ मुख्य सड़क पर धराशाई हो गया और उसके चपेट में एक युवक भी आ गया वहीँ एक महिला पेड़ गिरते देख भागने में कामयाब रही। गनीमत यह रही कि चपेट में आए युवक को कोई गंभीर चोटें नहीं आई स्थानीयों ने किसी तरह पेड़ के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला।


    राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य सड़क होने व हॉस्पिटल,व्यवहार न्यायालय सहित अन्य विभाग आसपास होने के कारण इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों सहित लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसी परिस्थिति में उक्त पेड़ के गिरने से किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा था।शनिवार को शासकीय कार्यालय में अवकाश होने व साप्ताहिक बंदी होने के कारण नगर की सभी दुकानें बंद होने से सड़कों पर लोगों का आना जाना कम था नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
    ऐसे ही एक सूखा पेड़ जनपद कार्यालय जाने वाली मोड़ के पास संचालित पान दुकान के पीछे है जो कभी भी तेज हवा से गिर सकती है।

Related Articles

Back to top button