राजपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की सरकार की गलत नीतियों व भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने के कारण प्रदेश में उत्पन्न रसायनिक खाद कमी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय के सामने धरना दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर यह भेदभाव किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई डिमांड के अनुरूप खाद आपूर्ति नहीं की जा रही है। पर्याप्त रासायनिक खादों की सप्लाई नहीं होने के कारण खेती किसानी पूरी तरह से संकट में आ गई है, जिसके लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने लगातार छत्तीसगढ़ में खाद की कमी को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के जमाने में छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा भेदभाव कभी नहीं हुआ था जिस तरह का भेदभाव आज हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्तमान में 11.75 लाख मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के लिए डिमांड भेजी थी। छत्तीसगढ़ राज्य को वर्तमान में सिर्फ मांग के अनुसार 42 फ़ीसदी ही यूरिया की आपूर्ति हो पाई है।इसी तरह डीएपी मात्र 38% एनपीके उर्वरक मात्र 60% और सुपर फास्फेट मात्र 54% ही प्राप्त हुआ है। इस तरह से मांग के अनुपात में काफी कम रासायनिक खादों की आपूर्ति होने से छत्तीसगढ़ के किसान काफी परेशान हैं और उनकी खेती बाड़ी पूरी तरह से चौपट हो गई है।जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें यह कह रहे हैं कि गोबर खाद आपको जबरन सरकार दे रही है।परंतु सरकार की जो मन्शा है वह बहुत ही स्पष्ट है गोबर खाद के प्रयोग से जहां फसलों के उत्पाद महंगी दरों पर बिकेंगे इसके अलावा उससे गुणवत्ता भी बढ़ेगी और भूमि भी संरक्षित होगी उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। गोबर खाद के प्रयोग से रासायनिक खादों पर किसान आज निर्भर हैं वह आत्मनिर्भर हो जाएंगे। भाजपा व्यवसायियों के साथ है इसलिए वह किसानों को बरगला रही है।
रासायनिक खाद केंद्र की सरकार द्वारा पर्याप्त आपूर्ति न देकर छत्तीसगढ़ के जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है और आम नागरिकों के बीच जिस बात के लिए भाजपा जानी जाती है झूठ और पाखंड का आवरण ओढ़कर झूठे तथ्य प्रचारित कर रही है। भाजपा के बड़े नेता चाहे वह नेता प्रतिपक्ष हो या पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्रीय स्तर के नेताओं में अगर साहस है तो खुलकर बताएं कि वास्तव में केंद्र की सरकार ने खाद की कितनी मात्रा छत्तीसगढ़ राज्य को आवंटित की है, कितनी मात्रा की मांग की गई थी,कितनी मात्रा नहीं दी गई है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता रामनारायण जयसवाल,सुदामा राजवाड़े,किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम बिहारी यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष लालसाय मिंज ने भी उपस्थित कृषकों को संबोधित किया। इस दौरान श्रीमती खोरेन खलखो, देव शरण राम,सुरेश सोनी, विकास बंसल,विद्यानंद दुबे सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता अधिवक्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम पश्चात किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने जाने हेतु छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का नायब तहसीलदार तोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।