छत्तीसगढ़बलरामपुर

गजराज का आतंक,1 घर तोड़ा और उखाड़ दिया समर्सिबल पम्प,

न्यूजडेस्क राजपुर- जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुन्दी में पिछले 2 दिनों से 5 हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है वन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्थिति और खराब हो गई है और हाथी लगातार गांव की तरफ पहुंच रहे हैं बीती रात हाथियों के दल ने भोजन की तलाश में एक घर को तोड़ दिया और फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया और खेत में लगे एक समर्सिबल पंप को भी उखाड़ दिया। फिलहाल हाथियों का दल सरगुजा जिले के लुंड्रा में प्रवेश कर गया है।


सूरजपुर से आते हैं गजराज-सूरजपुर की सीमा से लगे प्रतापपुर से यह हाथियों का दल राजपुर वन परीक्षेत्र में पहुंचा हुआ है हाथी लगातार भोजन और पानी की तलाश में गांव की तरफ पहुंच रहे हैं। हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं वही वन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से फॉरेस्ट की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में वन विभाग के एसडीओ अशोक तिवारी ने कहा कि हाथी मित्र दल की मदद से हाथियों पर नियंत्रण रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाथियों का दल फिलहाल उस क्षेत्र को छोड़कर दूसरी तरफ चला गया है।

Related Articles

Back to top button