गणतंत्र दिवस पर प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच सद्भावना मैच का हुआ आयोजन, कलेक्टर पी.एस. ध्रुव बने मैन ऑफ द मैच…पत्रकारों ने किया शानदार प्रदर्शन…कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला जनप्रतिनिधि,अधिकारी रहे मौजूद…
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला यानी (मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) के जिला मुख्यालय में पहली बार गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं प्रशासन व पत्रकार इलेवन की बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में अतिथि के रूप में सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि महिलाओं को बनाया गया था. जिसमें मुख्यरूप से मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल,नई लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,सयुंक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, सयुंक्त कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल,नगर पंचायत खोंगापानी के पूर्व अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी मौजूद रहे।
मैच से पहले सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास किया गया. प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया और निर्धारित बारह ओवर में विशाल 155 रन बनाये. जिसमें प्रशासन की ओर से शानदार बैटिंग करते हुवे कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने उन्नतीस रन बनायें। वहीं पत्रकार इलेवन की ओर से सुजीत शाह,सरवर अली,श्रीकांत शुक्ला,अभिजीत मुखर्जी,दिनेश द्विवेदी,रफीक मेमन और रविकांत सिंह के साथ साथ सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एक ओर जहां प्रशासन इलेवन की ओर से कलेक्टर,एसडीएम के साथ ज्यादातर पुलिस विभाग के खिलाड़ी मैच में खेले वहीं पत्रकारों के खेल को देख सभी दर्शक दंग रह गए।
वहीं अतिथि के रूप में उपस्थित सभी महिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना की. इस दौरान नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन और एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए उतना कम है. इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये। खेल से शरीर के साथ साथ मन भी स्वास्थ्य रहता है। मैच समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।