छत्तीसगढ़बलरामपुर

गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग से किसान आंदोलन को मिली सफलता :- सुनील सिंह

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा
कैंडल मार्च निकालकर शाहिद किसानों को दी श्रद्धाजंलि

बलरामपुर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर द्वारा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर आमसभा की गई। इस दौरान दो मिनट तक मौन धारण कर किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई और परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला प्रवक्ता व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से हड़बड़ी में कानून बनाने में अपनी जीद दिखाई थी ठीक उसी तरह से उतनी ही हड़बड़ी में सदन के बाहर कानून वापसी की भी घोषणा कर दी, परंतु हमारी चिंता किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा से लेकर उनके रोजी-रोटी तक है एम.एस.पी. से लेकर कानून की अन्य खामियों पर भी है। महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर आधारित आंदोलन के जरिए किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण सफलता किसानों को मिली है जो जनहित देश हित व किसान हित में है।
         इस दौरान सतेन्द्र पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खोरेन खलखो,महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,लालसाय मिंज,पूरन चंद जायसवाल,राजकुमार सोनी,अशोक सोनी,विकास बंसल विद्यानंद दुबे,रामबिहारी यादव,सुदामा राजवाड़े, राहुल भारती व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button