राजपुर।ग्राम पंचायत आरा में शासकीय राशन दुकान का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।विवाद यहाँ तक बढ़ गया कि मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा जहाँ मामला अभी लंबित है।
एक बार फिर से ग्राम पंचायत आरा के ग्रामीणों ने पूर्व पीडीएस संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।दरअसल ग्राम पंचायत आरा में संचालित उचित मूल्य की दुकान सहेली महिला समूह के चलाया जा रहा था,जहां ग्रामीणों के द्वारा 14 सितम्बर 2020 को बलरामपुर कलेक्टर के समक्ष शिकायत किया गया था।ग्रामीणों ने अपने शिकायत में कहा था कि संचालक के द्वारा ग्रामीणों को राशन में कटौती कर वितरण किया जाता है। शिकायत के पश्चात बलरामपुर कलेक्टर ने इसकी जांच करा कर 19 अक्टूबर 2020 को संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान को तत्काल निलंबित कर दिया था साथ ही संचालक के ऊपर एफ आई आर की भी बात कही गई थी।
दुकान निरस्त हुए लगभग एक वर्ष होने को है लेकिन अभी भी दोषी संचालक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है,ग्रामीणों द्वारा संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट तक अपील की गई है जिसमें हाई कोर्ट ने अभी भी निर्णय को सुरक्षित रखा है। ग्राम पंचायत आरा के ग्रामीणों ने राजपुर एसडीएम और कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के समक्ष ज्ञापन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।
संबंधित अधिकारी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि न्यायालय प्रकरण के निर्णय आने के बाद ही किसी भी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा अभी ग्राम पंचायत आरा का उचित मूल्य की दुकान को दूसरे ग्राम पंचायत के दुकान संचालक के द्वारा ही चलाया जाएगा।