चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में लगा भक्तो का ताँता,,,प्रतिदिन वितरण किया जा रहा भण्डारे का प्रसाद…
राजपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ महामाया मंदिर सहित आसपास के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु भक्तों का तांता लग रहा हैं।नगर के माँ महामाया मंदिर सहित बुढाबग़ीचा स्थित माँ काली मंदिर एवं आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालु अपने अनुरूप पूजा अर्चना में लगे हैं।वहीँ इस नवरात्र के अवसर पर समाज सेवी अशोक अग्रवाल द्वारा एकम से ही श्रद्धालुओं के लिए गन्ने का रस का वितरण कराया जा रहा है।
इन दिनों पूरा नगर भक्तिमय है मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं पहुँच रहे है।नौ दिन चलने वाले चैत्र नवरात्र पर भक्तजन माता के उपासना व पूजा अर्चना में लगे हैं।इस वर्ष माँ महामाया मंदिर में 71 तेल व 128 घृत मनोकामना दीप प्रज्जवलित किए गए है। श्रद्धालुगण प्रतिदिन सुबह शाम मंदिर में होने वाले आरती में शामिल होकर मंदिर में भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे है।इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई है।मंदिर में की गई सजावट भक्तजनों को बेहद आकर्षक व मनमोहक लग रहा है।मंदिर में व्यवस्था हेतु मंदिर समिति के लोग लगे हुए हैं। मंदिर प्रांगण में प्रारम्भ से ही राजकुमार सोनी व उनके साथियों द्वारा अखण्ड रामायण का पाठ किया जा रहा है।मंदिर के पुजारी प्रेम पांडेय व राघवेंद्र पांडेय के द्वारा मंदिर में पूजा सम्पन्न कराया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा शाम को डांडिया का भी आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मनोज बंसल, राजकुमार सोनी मनोज गुप्ता कान्हा अग्रवाल, बंटी अग्रवाल अमित गर्ग सतीश गर्ग विद्यानंद दुबे विकास बंसल प्रमोद ठाकुर राजेश बंसल मीनू मित्तल पंकज गुप्ता रवि सोनी सहित मंदिर में व्यवस्था हेतु महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु व प्रवीण अग्रवाल सक्रिय हैं।नौ दिन चलने वाले इस चैत्र नवरात्रि के नवमी पर मंदिर में पूर्णाहुति के पश्चात कन्या भोज सहित अखण्ड भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ महामाया मंदिर सहित मंदिर परिसर में स्थित काल भैरव मंदिर, मां शीतला माता मंदिर, मां संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शनि देव मंदिर एवं बूढ़ाबगीचा स्थित माँ काली मंदिर में पुजारी गणेश भगत, नवकी में माँ समलाई मंदिर में गांव के बैगा, ग्राम बघिमा में मां चन्द्र घण्टा मंदिर में पुजारी के द्वारा भक्ति-भाव के साथ पूजा-अर्चना सम्पन्न कराया जा रहा है।
समाज सेवी द्वारा कराया जा रहा अखण्ड भंडारा :-
नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल द्वारा अपने पूरे परिवार सहित इस चैत्र नवरात्र पर प्रारम्भ से ही भक्तों के लिए इस भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडा गन्ने का रस बंटवाया जा रहा है।इसके अलावे छठमी से लेकर नवमी तक अखंड भंडारे की भी व्यवस्था की है जहाँ प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु गण माता का प्रासाद ग्रहण कर रहे हैं।
संसदीय सचिव ने भी की पूजा अर्चना :-
संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने इस चैत्र नवरात्रि के अष्ठमी पर माता के दरबार मे पहुँचकर माँ महामाया की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए अपनी पूजा अर्चना सम्पन्न की।