राजपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ महामाया मंदिर सहित आसपास के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु भक्तों का तांता लग रहा हैं।नगर के माँ महामाया मंदिर सहित बुढाबग़ीचा स्थित माँ काली मंदिर एवं आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालु अपने अनुरूप पूजा अर्चना में लगे हैं।वहीँ इस चैत्र नवरात्र के अवसर पर समाज सेवी अशोक अग्रवाल द्वारा एकम से ही श्रद्धालुओं के लिए गन्ने का रस व सप्तमी के सुबह से ही अखण्ड भण्डारे का वितरण कराया जा रहा है।
नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल अपने पूरे परिवार सहित प्रतिवर्ष नवरात्र के दिनों में अखण्ड भंडारा का आयोजन पिछले चार पाँच वर्षों से करते चले आ रहे हैं।उन्होंने इस चैत्र नवरात्र पर प्रारम्भ से ही भक्तों के लिए इस गर्मी को देखते हुए गन्ने का रस बंटवाया जा रहा है।मंदिर द्वार के सामने सामाजिक सेवी अशोक अग्रवाल द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि के एकम से ही गन्ने का जूस का वितरण किया जा रहा है एवं सप्तमी से अखंड भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गन्ने के जूस सहित आलू चाप जैसे अखंड भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने बताया कि विगत चार पाँच वर्षों से माता के दरबार मे अखण्ड भंडारे का आयोजन किया जा रहा है शरद नवरात्री हो या चैत्र नवरात्री दोनों ही नवरात्री पर अखण्ड भंडारा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष राजपुर सहित अम्बिकापुर में भी माँ महामाया मंदिर में गन्ना जूस का अखण्ड भंडारा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से ही ये सब सम्भव कर पाता हूँ हर वर्ष ये भंडारा चलेगा।
देखें वीडियो
https://youtu.be/tefl9goJWHI