छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के तत्वाधान में बलरामपुर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बलरामपुर जिले के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नया बाजार से लेकर कलेक्टर तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ शासन सेअपने महत्वपूर्ण 6 मांगों को तत्काल शासन इन मांगे माने नहीं तो इससे भी उग्र आंदोलन आगे करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदेही छत्तीसगढ़ शासन की होगी वही आपको बता दूं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की र रैली जैसे ही कोतवाली थाने के सामने पहुंचा तेज बारिश प्रारंभ हो गया लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने रैली नही छोड़ी नारेबाजी करते हुए संयुक्त कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर पहुंची और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही कलेक्टर की अनुपस्थिति में बलरामपुर एसडीएम ने उनका ज्ञापन लिया और उनकी बातें आगे तक पहुंचाने की बात कही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 06मुख्य मांगे निम्नानुसार
(01)आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित करें अपने घोषणापत्र में के अनुसार दूसरा (02)हड़ताल और बर्खास्तअवधि का मानदेय तत्काल दिया जाए 15 सो रुपए बढ़ाकर एरियशस दिया जाए
(03) पर्यवेक्षक अवधि भर्ती तत्काल निकाला जाए पदोन्नति दिया जाए आयु सीमा दिया जाए को हटाया जाए
(04)सेवा समाप्ति के बाद सभी कार्यकर्ताओं को ₹500000 की सहायता राशि एवं सहायिकाओं को300000 दिया जाए (05)मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी दिया जाए
(06)पोषण ट्रैकर कार्य हेतु जिले में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल में नया मोबाइल एव मोबाइल भत्ता दिया जाए