News Desk
राजपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा चार जिलों की घोषणा के साथ दर्जन भर से ज्यादा नई तहसीलों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में नए जिलों की घोषणा के साथ कहीं खुशी कहीं गम देखने को मिल रही है इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी जिला बनाने की मांग तेजी से उठ रही है।
75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 जिलों की घोषणा की है जिसमें मानपुर,सारंगढ़,शक्ति और मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया गया है।नए जिले बनाये जाने के बाद छत्तीसगढ़ में अब 32 जिले हो गए हैं।नए जिलो के घोषणा के बाद जहाँ नए जिले मुख्यालय के लोग जमकर आतिश बाजी कर खुशियाँ मना रहे हैं तो वही कई जगहों के लोग अपने क्षेत्र में नए जिले बनाए जाने की मांग भी जोरो पर शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा मनेंद्रगढ़ को नए जिला बनाये जाने के बाद बैकुंठपुर वासियो ने जहाँ विरोध करना शुरू कर दिया है वही चिरमिरी वासियों ने अब चिरमिरी को भी जिले का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।वही प्रतापपुर को जिला का दर्जा नही मिलने पर प्रतापपुर वासियो में भी आक्रोश देखी जा रही है।ऐसे ही अब राजपुर को भी जिला बनाने की मांग को लेकर तेजी से शोशल मीडिया में भी चर्चा प्रारंभ हो गई है।राजपुर को जिला बनाये जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने शोशल मीडिया के माध्यम से रणनीति बनाने में लगे हैं।इसके लिए अब स्थानीय लोग एक सुर में दिख रहे है।अब देखना यह होगा कि नए जिले को लेकर नागरिकों की रणनीति आगे क्या रंग लेकर आएगी।