न्यूज़ डेस्क। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास
बलरामपुर-रामानुजगंज ने आश्रम एवं आवासीय विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन हेतु छात्रावास अधीक्षकों को पदभार दिया गया है।
जारी आदेश के तहत अशोक कुमार, प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम करवा को अधीक्षकीय कार्य दायित्व से मुक्त करते हुये एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर के अधीक्षकीय कार्य दायित्व हेतु आदेशित किया गया है।वहीँ अनुविभागीय अधिकारी राजपुर के पत्र क्रमांक / 628 / अ.वि.अ. राजपुर दिनांक 05.09.2022 के अनुसार छात्रावास आश्रम के सुचारु संचालन हेतु प्रेमशंकर राम टोप्पो, प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम डांड़खडुवा को अधीक्षकीय कार्य दायित्व से मुक्त करते हुये बालक आश्रम करवां के अधीक्षिकीय पद के दायित्व हेतु आदेशित किया गया है।प्रभारी मंडल संयोजक राजपुर के प्रस्ताव अनुसार अलबिनुस इतगे, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्राथमिक शाला बासेन विकासखण्ड राजपुर को बालक आश्रम डांडखडुवा के अधीक्षकीय कार्य दायित्व हेतु आदेशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।