छत्तीसगढ़बलरामपुर

छात्रों के कौशल उन्नयन हेतु छात्रावास अधीक्षक का प्रयास,,,छात्र विभिन्न गतिविधियों में ले रहे रूचि…

राजपुर। नगर के महुआपारा स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक जय मानिकपुरी द्वारा छात्रों के कौशल उन्नयन हेतु प्रयास किया जा रहा है। छात्रावास के बच्चों द्वारा शैक्षणिक मॉडल निर्माण, चित्रकारी,मिट्टी के खिलौने आदि बनाए जा रहे हैं साथ ही बागवानी और सांस्कृतिक गतिविधियां भी सप्ताहांत में कराई जा रही हैं।बच्चे पूरी रुचि और आनंद से इन गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं।छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
      राजपुर के महुआपारा स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रहने वाले बच्चे छात्रावास अधीक्षक जय मानिकपुरी के प्रयास से कई रचनात्मक कार्यों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। छात्रावास में रहने वाले बच्चे शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ रचनात्मक कार्य जैसे कि मॉडल निर्माण चित्रकारी मिट्टी के खिलौने बनाना व बागवानी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों में अपनी रुचि दिखा रहे हैं और अपनी प्रतिभा को साकार रूप दे रहे हैं।छात्रों के कौशल उन्नयन के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि ऐसे आयोजनों व गतिविधियों को शासकीय रूप से प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

देखें पूरा वीडियो

Related Articles

Back to top button