राजपुर। नगर में आयोजित जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।आयोजन में राजपुर जनपद के पंचायत स्तर की 32 टीमों ने हिस्सा लिया।आयोजन दिनांक 29 नवंबर से प्रारंभ की गई थी जिसका समापन 18 दिसंबर रविवार को किया गया।
इस जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिधमा,अलखडीहा,मदनेश्वरपुर, झींगो की दो टीमें,बुढाबगीचा की तीन टीमें,ओकरा,ठरकी, चंद्रगढ़,पहाड़खडुवा,सिंगचौराहा,घोरघड़ी,सेवारी, मुरका,डिगनगर,ककना,बरियों,कुन्दीकला, परसागुड़ी,कर्रा,अमड़ीपारा,आरा,धंधापुर और राजपुर जनपद पंचायत कर्मचारी की टीमों ने भाग लिया था। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 18 दिनों तक राजपुर हाई स्कूल मैदान महुआपारा में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में राजपुर जनपद की ग्राम पंचायत पहाड़खडुवा और बुढ़ाबगीचा ओल्ड इलेवन टीम पहुंची।इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए बुढाबगीचा ओल्ड इलेवन की टीम ने पहाड़खडुवा टीम को परास्त कर जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का खिताब अपने नाम किया।
आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को नगद 31 हजार व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21 हजार व ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्षा श्रीमती सरिता जसवाल,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती प्रभात बेला मरकाम,शिवनाथ यादव,राजेन्द्र दुबे,टी डी मरकाम,महेंद्र अग्रवाल,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुरेश सोनी,कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह,बुढाबगीचा सरपंच ललन राम मुंडा,विनय भगत ,तेज राम ,उदय यादव,विकास अम्बष्ट व प्रमोद ठाकुर उपस्थित थे।जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में आयोजक रंजीत सोनी एवं संरक्षक पुरन देवांगन सहित इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में एम्पायर के रूप में राघवेंद्र पांडे,संतोष सोनी,रत्लाम्बर मिश्रा,अम्बिका गुप्ता,बिट्टू कश्यप,राजा मिश्रा एवं मैदान के देखरेख में सोनू दूबे का सक्रिय भूमिका रही।