न्यूजडेस्क राजपुर- चैत्र रामनवमी के अवसर पर बलरामपुर जिले के बरियों में आज श्री राम जानकी और हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के बीच नाच रहे थे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान था। भगवा पोशाक में श्री राम के भक्तगण सराबोर थे और पहली बार आयोजित हुए इस शोभायात्रा में दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे।
सभी वर्ग के लोग हुए शामिल- श्री राम की शोभायात्रा में महिला हो या पुरुष,बच्चे हो या बूढ़े सभी लोग शामिल हुए वही राजनीतिक दलों के लोग भी भाजपा कांग्रेस पार्टी से ऊपर उठकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए। बरियों पुलिस चौकी में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकली शोभायात्रा माता चंद्रघंटा के मंदिर तक लगभग 1:30 किलोमीटर तक पूरे शहर में निकली जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। इस शोभायात्रा में शामिल हुए महिलाओं ने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिस में शामिल होकर वह बेहद खुशी महसूस कर रही हैं वही इस कार्यक्रम के आयोजन करता जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम की आस्था लोगों के दिल में बसी हुई है और खुद से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से यह भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है।
चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस- श्री राम जानकी की भव्य शोभायात्रा में आज पूरा शहर भगवा ध्वज से सराबोर था और भीड़ इतनी थी कि हर तरफ सिर्फ श्री राम भक्त ही दिखाई दे रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आवागमन काफी देर के लिए मानव रुक सा गया था ऐसे में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पुलिस की टीम भी चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रजनीश सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और शहर में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए लगातार तैनात जवानों की मॉनिटरिंग करते रहे कई जगह पर उन्होंने खुद यातायात को सही करते हुए वाहनों को आगे बढ़ाया।
श्री राम जानकी की इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में जनपद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,अजय अग्रवाल,जितेंद्र जायसवाल, विष्णु अग्रवाल,हरि पैकरा,सहित भारी संख्या में लोगों ने अपना सहयोग दिया।