बलरामपुर
जल जीवन मिशन अंतर्गत पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर एवं हेल्परों की प्रशिक्षण सम्पन्नप्रतिभागियों को किया गया प्रमाण पत्र का वितरण
बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में संचालित नल जल योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के सभाकक्ष में पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर एवं हेल्परों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में 09 ग्राम पंचायतों के 41 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष बी.डी.लाल गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड रामानुजगंज के सहायक अभियंता एस.के.सिंह, जल जीवन मिशन समन्वयक हेमनाथ साहू सहित अन्य उपस्थित थे।