बलरामपुर

जल संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्यों को लेकर क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा एव जल शक्ति केन्द्र का किया गया शुभारंभ

बलरामपुर जिले में ’’कैच द रैन’’ वर्षा की जल के एक-एक बुंद की महता को देखते हुए केन्द्र से मिशन जल शक्ति के निदेशक श्री आशीष सक्सेना एवं नेशनल ग्राउन्ड वाटर बोर्ड के वैज्ञानिक श्री उदेश्य कुमार एवं जिला कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बलरामपुर में जल शक्ति केन्द्र का शुभारंभ किया गया।


बैठक में केन्द्रीय टीम द्वारा ऐसे सभी संरचनाओं को मिशन जल शक्ति के ऑनलाईन पोर्टल पर जिओटैग करने हेतु सुझाव दिया गया, ताकि जिले में संचालित जल संवर्धन से संबंधित निर्माण कार्याें को पूरेे देश में प्रदर्शित किया जा सके, साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनकेपी में फुलझर नाला में नरवा विकास अन्तर्गत किये गये कार्याें को सराहना करते हुए, किये गये नवाचार को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया। मिशन के निदेशक श्री सक्सेना ने जिला बलरामपुर अंतर्गत हो रहे जल संवर्धन के समस्त कार्याें को मिशन जल शक्ति के पोर्टल पर प्रदर्शित करने को कहा।


प्रस्तुतीकरण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, जल संसाधन विभाग श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, संजय ग्रायकर, मत्स्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button