छत्तीसगढ़बलरामपुर

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर शासकीय राशि गबन करने का आरोप,,,विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज…

बलरामपुर। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के मामले में रामानुजगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
      बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक 2 के तत्कालीन प्रभारी ईई एवं एसडीओ संजय गायकर समेत 4 कर्मचारियों के ऊपर धोखाधड़ी का मामला रामानुजगंज पुलिस ने दर्ज किया गया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न सिंचाई परियोजना की लगभग 8.87 करोड़ की राशि का व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया गया था। मामले का खुलासा होने के बाद मंत्रालय महानदी भवन जल संसाधन विभाग ने जांच की थी। जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी ईई को निलंबित कर दिया था।जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी। जांच उपरांत उन्हें प्रथम सूचना दर्ज करने के आदेश प्राप्त हुआ था जिस पर रामानुजगंज पुलिस ने 120- बी, 409, 420 ,467, 468 ,471 धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

Back to top button