शिविर में मिले 67 आवेदन, 106 लोगों का हुआ टीकाकरण
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। विकास खंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगनिया के सुपढाका में सोमवार को बलरामपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लिए विशेष शिविर लगाया गया।इस शिविर को सम्-बल का नामकरण दिया गया हैं।
कुसमी मुख्यालय का सुदूर अंचल क्षेत्र सुपढाका के शिविर में कई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में स्वास्थ विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु ग्रामीणों टिका लगाया गया।करोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, तहसीलदार उमा सिंह व जनपद पंचायत सीईओ रणवीर सिंह उक्त सभी ने उपस्थित ग्रामीणों को जागरुक कर कोरोना टीका के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान शिविर में करीब 106 पहाड़ी कोरोवा जनजाति सहित गाँव के ग्रामीणों को टीका लगाया गया तथा करीब 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
उपस्थित विभाग के अधिकारियों के समक्ष पाहाडी कोरवाओं समेत ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का कुल 66 आवेदन प्रस्तुत किया हैं। जिसमें खाद्य विभाग दो, महिला बाल विकास पांच, पीएचई विभाग आठ, विद्युत विभाग चार, वन विभाग दो, शिक्षा विभाग चार, राजस्व विभाग पांच, सिंचाई विभाग एक तथा जनपद पंचायत कुसमी को पैतीस आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जनपद पंचायत कुसमी उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा पहाड़ी कोरवा को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता हैं,तथा आज भी कई योजनाओं का लाभ पहाड़ी कोरवाओं को किस कारण नही मिल पा रहीं हैं क्या समस्या है जिसका निराकरण नही हो पा रहा है।जिस समस्या को दूर करने दूर करने हम सभी आपके पास आये हैं।आगे श्री मिश्रा ने कहा कही पर शिक्षक नही आ रहे है,पढ़ाई नही हो रहा है, मज़दूरी भुगतान लंबित है,एक बार सचिव व बिडीसी को बोलने के बाद आप सभी शांत हो जाते हैं आपको शांत नही रहना है जब तक निराकरण नहीं हो जाए अवगत कराते रहें।ग्रामीणों को बताया कि जबसे कांग्रेस की सरकार बनी हैं आपने विधायक चिंतामणि महराज को चुना है जिन्होंने हमेशा आप सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है।चिंतामणि महराज यही आप सभी के बीच बैठ कर नववर्ष मनाये थें क्योकि उन्होंने हमेशा आप सभी आदिवासियों,गरीबो सहित इस क्षेत्र की चिंता हमेशा रहती हैं।आप सभी के स्वास्थ्य की चिंता,जंगली जानवर से हमले की चिंता, पेयजल,सिचाई संबंधित सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने यहां हमेशा उपस्थित हैं।आप सभी अपनी बात रखें तथा बना संकोच के सामने आए। आप समस्या रखेंगे तभी आपके समस्या का समाधान हो पायेगा वरना अधिकारी हर साल आएंगे शिवीर लगाकर चले जाएँगे पर आपके समस्या का समाधान नही होगा।सभी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया तथा तत्काल बताये गए समस्या का निराकरण करने की हिदायत भी दी गई।
तहसीलदार उमा सिंह ने कहा नागेसिया/ नगेसिया किसान का केंद्र सरकार के विचाराधीन प्रक्रिया के कारण अभी जाती प्रमाण पत्र जारी नही किया जा रहा हैं उन्हें इस ओर अभी परेशान नहीं होने की सलाह दी गई।
ग्रामवासियों को संबोधित करते हुवे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कक्षा 8 वी पास होकर आगे की कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रो को सरस्वती योजना के तहत साईकिल वितरण की जाती हैं।छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। 8 से 11 व 11 से 14 वर्ष के बच्चो को प्राथमिक शाला में नाम दर्ज कराने उपस्थित परिजनों से आग्रह किया तथा बच्चो को प्रवेश के बाद स्कूल से लौटने के बाद ध्यान देने की बात कहते हुवे कहा कि स्कूल में भोजन मिला या नही इसकी जानकारी अभिभावकों अवश्य रूप अपने बच्चों से पूछे स्कूल सबंधित हर प्रकार की जानकारी के लिए बीईओ ने डायरेक्ट संपर्क करने को कहा।
पीएचई विभाग एसडीओ कुसमी सीएल कोरी ने हेंडपप के पास-साफ सफाई रखने की सलाह दी गई जिससे स्वक्छ पेयजल ग्रामीणों को सदैव मिल पायेगा तथा ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत योजना हर गाँव मे घर-घर तक पेयजल नल का कनेक्शन लगाना शुरू कर दिया गया हैं।जो कार्य 2019-20 से प्रारंभ हो चुका हैं जिसे पूरा करने शासन द्वारा 2024 तक का टारगेट दिया गया हैं उक्त कार्य प्रगति पर हैं यह कनेक्शन चालू हो जाने के बाद सभी को अपने-अपने घर के नल के माध्यम से ही शुध्द पेयजल मिल जाएगा।
महिला बाल विभाग कुसमी की परियोजना अधिकारी फुलजेन्सिया कुजूर ने कहा आंगन बॉडी में 3 से 6 शाल के बच्चो को गर्म भोजन दिया जाना हैं साथ मे गर्भवती महिलाओं को भी गर्म भोजन दीया जाना हैं।महिलाओं को पोषण आहार बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा जिनका जमींन 5 एकड से अधिक है उन्हें एपीएल के लिए आवेदन कर देनें की सलाह दी गई ताकि जिनका नाम बीपीएल में नहीं जुड़ पा रहा हैं उनका नाम एपीएल में जुड़ सकें जिससे उन्हें 50 हजार तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकें एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी साझा की गई।
कृषि विभाग एसडीओ कुसमी चंदन राठिया ने योजनाओ की जानकारी देते हुवे बताया की मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किया गया हैं जिसमें गैर वनीय क्षेत्रों इमारती गैर इमारती फलदार वृक्ष बादशाह ने लघु वनोपज एवं औषधि पौधों का वृहद पैमाने पर रोपण तथा कृषि वानिकी को प्रोत्साहन के उद्देश्य से किया जा रहा है जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है यदि वे धान के फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हें आगामी तीस होता प्रति वर्ष दस हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दिए जाने की जानकारी दी गई। तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन करने की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
मांदर की थाप में झूमे जनपद अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष :-
शिविर में पहुंचे जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम का स्वागत करते हुवे ग्रामीणों ने मांदर बजाकर अभिवादन किया जिनके उत्साहवर्धन के लिए जनपद अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने गले में मांदर लेकर स्वयं मांदर थपथपाया तथा ग्रामीणों के साथ झूमते नजर आए। शिविर के अंत मे ठुरवा पिता मनकू जिगनिया के सुपढाका निवासी को वन अधिकार भूमि का पट्टा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष के कड़े तेवर अधिकारी को कहा काम करना हैं करें या चयनित जगह बताये :-
जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कड़े लहजे में उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें कोई भी समस्या आती है चाहे वह छोटी हो या बड़ी उसका निदान तुरंत करें और यदि आप लोगों से काम नहीं हो पा रहा हैं तो हमें बताएं और अगर काम नहीं करना है तो अपनी इच्छा से जगह चयन करके उसे भी बताएं आप लोगों के इच्छा अनुसार भेज कर ग्रामीणों के समस्या का त्वरित निराकरण करने वाले अधिकारियों को यहां लाएंगे। आप सभी अपने काम को पूर्ण निष्ठा से नहीं कर रहे हैं और इसका खामियाजा हमारे विधायक को भुगतना पड़ता हैं।विधायक जनहित के लिए क्षेत्र में खूब दौरा कर रहे हैं लेकिन आप सभी समस्या सामने आने पर उसका निराकरण करने में लापरवाही बरत रहे हैं जो दुख का विषय हैं।