बलरामपुरयूनिसेफ

जिलाप्रशासन एवम यूनिसेफ की पहल से संबल योजना की शुरुआत


बलरामपुर जिले में आज जिलाप्रशासन एवम यूनिसेफ की पहल से संबल योजना की शुरुआत की गई ,इस दौरान संसदीय सचिव यूडी मिंज और क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ कलेक्टर एसपी एवम जिला पंचायत की सीईओ मौजूद रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत संसदीय सचिव द्वारा बटन दबाकर किया गया जिसमें यूनिसेफ के अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे ।



दरअसल जिले में शिक्षा स्वास्थ्य और सुपोषण अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है, ताकि जिले के अंतिम छोर में बसे सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जा सके ,इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्रामीण स्तर से सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जैसे वालेंटियर के माध्यम से योजना की देखरेख की जाएगी ,संबल योजना में तकनीकी सहायता यूनिसेफ द्वारा दी जाएगी ताकि आने वाले समय मे योजना का बेहतर क्रियान्वयन करके इसका लाभ जिलेवासियों को दिया जा सके , कार्यक्रम में उपस्थित यूडी मिंज ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि जिले में योजनाओ का लाभ अंतिम ब्यक्ति तक पहुँच सके इसके लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है ,वही कलेक्टर ने कहा है कि योजनाओं की शुरुआत तो अच्छी होती है लेकिन उन योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर सही तरीके से नही हो पाता है जिसके लिए इस योजना के तहत ग्रामीण स्तर के वालेंटियर को जोड़ा जाएगा ताकि योजना का लाभ सभी को मिल सके और संबल योजना जिले में बेहतर तरीके से संचालित हो सके ।

Related Articles

Back to top button