बलरामपुर

जिला जेल रामानुजगंज में मनाया गया गांधी जयंती
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को दी गई जानकारी

गांधी जयंती के अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो कोर्ट) श्रीमती वंदना दीपक देवांगन उपस्थित थी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर भारत देश के लिए विशेष दिन है, इस दिन महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया मानती है यही वजह है कि पूरा विश्व आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया रहा है, इसलिए आप सभी विचाराधीन बंदियों को भी गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को अमल करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर ही हिंसा मुक्त समाज और देश की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे समाज एवं देश के अहम हिस्सा हैं उन्होंने कहा कि हमें अपराध से घृणा करना चाहिए अपराधी से नहीं जाने अनजाने में आप लोगों से जो भी गलती हुई है उसका पता इस सुधार गृह में करें एवं अपने जीवन का मूल्यांकन करें।


कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय कुमार खाखा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री निकसन डेविड लकड़ा एवं पैनल अधिवक्ता श्री अवधेश गुप्ता, जिला जेल अधीक्षक सहित जेल के कर्मचारी एवं विचाराधीन बंदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button