बलरामपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र सामरी के अति संवेदनशील मतदान केंद्र पुंदाग में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 09 नवंबर 2022 से प्रारम्भ होने वाले मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की जानकारी दी गयी साथ ही 17 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र युवाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किये गए अर्हता तिथि से अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी नसरफुन निशा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जनवरी के अतिरिक्त 3 अन्य अर्हता तिथि मान्य की है जिसमे ऐसे मतदाता जिनकी उम्र जनवरी 2023, अप्रैल 2023 ,जुलाई 2023 या अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त बूथ लेबल अधिकारी द्वारा बताया गया कि 09 नवंबर 2022 को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जा रहा है इसके पश्चात 08 दिसम्बर तक मतदाता सूची हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसमे ऐसे पात्र व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह निर्धारित प्रारूप 6 में अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची से नाम विलोपन करने हेतु फॉर्म 7 भरकर आवेदन किया जा सकता है। मतदाता जिनका वोटर आईडी कार्ड गुम या खराब हो गया है, दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हांकन, विधानसभा से अपना नाम स्थानांतरित करने हेतु फॉर्म 8 भरकर जमा किया जा सकता है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने सभी उपस्थित मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक करने एवं सभी पात्र युवाओं को अपना नाम दर्ज कराने तथा मत के प्रयोग करने की अपील की।
पुंदाग के 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने कराया अपना वोटर-आधार लिंक :- भारत निर्वाचन आयोग ने 01 अगस्त से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का निर्देश जारी किया था जहां सामरी विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम छोर में स्थिति अति संवेदनशील मतदान केंद्र के 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म 6 बी के माध्यम से अपना आधार-वोटर आईडी कार्ड लिंक करा या है।
मतदाता सेवा पूरी तरह से ऑनलाइन :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सेवाओं को प्राप्त करने के लिए कई ऑनलाइन माध्यम जारी किए हैं जिसमे मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्पलीकेशन अथवा वोटर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म अथवा मतदान संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केंद्र हेतु बूथ लेवल अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो समय पर मतदाता सेवा संबंधित सहायता के लिए मतदान क्षेत्र में उपस्थित रहते हैं। निर्वाचन सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।