छत्तीसगढ़बलरामपुर

जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,,,बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य बाध्यता को खत्म करने सहित विभिन्न निर्माण कार्यो की माँग…

सरगुजा। मुख्यमंत्री के सरगुजा प्रवास के दौरान बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग करते हुए बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य बाध्यता को समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
     जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते में 2 वर्ष पूर्व के पंजीयन की बाध्यता के कारण अधिकांश बेरोजगारों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः इस बाध्यता को समाप्त किया जाए। इसके अलावा उन्होंने गोंडवाना समाज हेतु भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि राजपुर विकासखंड गोंड़ जनजाति बहुल क्षेत्र है परंतु यहां गोंडवाना समाज के लिए कोई भी सामुदायिक भवन नहीं है।इसके अलावे उन्होंने गेरवानी नदी पर पहरकुटवा से पिपरौल तक नहर निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पिपरौल में लगभग पाँच हजार जनसंख्या की आबादी है। जहां अधिकतर परिवार खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं परंतु सिंचाई के अभाव में वे एक ही फसल ले पाते हैं ऐसे में नहर बनने से किसानों को अपनी खेती करने में काफी सहूलियतें मिलेगी।

Related Articles

Back to top button